चीन से लौटे छात्र में नहीं मिला कोरोना वायरस, होगा डिस्चार्ज

 


चीन से लौटे छात्र में नहीं मिला कोरोना वायरस, होगा डिस्चार्ज


महराजगंज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती लक्ष्मीपुर निवासी चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे आसिफ के लार की जांच रिपोर्ट गुरुवार को मिल गई। जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं मिला है। छात्र की रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं मिलने पर जिला व अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली। अब लखनऊ से निर्देश मिलने पर अस्पताल प्रशासन आसिफ को डिस्चार्ज करेगा। 


पुरंदरपुर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी आसिफ चीन में मेडिकल छात्र है। 14 जनवरी को वह दिल्ली बाया लखनऊ होते घर पहुंचा। जिला व स्वास्थ्य प्रशासन को चीन से घर लौटे इस छात्र के बिन जांच कराने घर लौटने की जानकारी 25 जनवरी को हुई। कोरोना वायरस की आशंका को लेकर उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। वायरस का पता करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने 27 जनवरी को आसिफ के लार का नमूना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी (आईसीएमआर) पुणे महाराष्ट्र भेज दिया था।


गुरुवार को दोपहर बाद उसकी जांच रिपोर्ट सीएमएस के मेल पर आ गई। जांच रिपोर्ट में आसिफ में कोरोना वायरस नहीं मिले हैं। अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि अभी इस मामले में लखनऊ से निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद ही छात्र को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया जाएगा।


आसिफ को लेकर तीमारदार तक डरे थे
चीन से लौटे मेडिकल छात्र आसिफ को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। चीन में इस बीमारी का भयावहता को देख आसिफ को लेकर जिला अस्पताल के डाक्टर, कर्मचारी संग तीमारदार तक डरे थे। छात्र का स्वास्थ्य देख रहे डॉ. प्रमोद कुमार का कहना था कि आसिफ में शुरू से ही कोरोना वायरस का कोई सिमटम नहीं दिख रहा था। फिर भी सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए आइसोलेशन एरिया को प्रतिबंधित कर दिया गया था। 


डिस्चार्ज के बाद आइसोलेशन वार्ड को किया जाएगा विसंक्रमित
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आसिफ में भले ही कोरोना वायरस नहीं मिला है। लेकिन सुरक्षा की लिहाज से आइसोलेशन वार्ड के दोनों कमरों को विसंक्रमित किया जाएगा। दोनों कमरों को पूरी तरह से साफ-सफाई कराने के साथ ही बेड व चद्दर को डिसपोज किया जाएगा। 


छात्र के साथ समय बिताने वाले सहमे थे
14 जनवरी को घर लौटने के बाद आसिफ 25 जनवरी तक अपने परिचितों, साथियों व रिश्तेदारों के साथ समय बिताया। वायरस की आशंका में जब उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया तो ये सभी लोग सहम गए थे। उसकी जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी थीं।


मेडिकल छात्र आसिफ की जांच रिपोर्ट मिल गई है। उसमें कोरोना वायरस नहीं मिला है। लखनऊ से जैसा निर्देश मिलेगा, उसके हिसाब से उसको डिस्चार्ज किया जाएगा।
डॉ. आरपी राय, प्रभारी सीएमएस-जिला अस्पताल