देवरिया के शिक्षक की गोरखपुर में बंद कमरे में मिली लाश, सामने आई ये बात
गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के करीमनगर में किराये का कमरा लेकर रहने वाले शिक्षक की बुधवार की रात बंद कमरे में लाश मिली। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मृतक की पहचान देवरिया जिले के पड़री गांव निवासी 65 वर्षीय विष्णु सिंह के रूप में हुई।
चिलुआताल क्षेत्र के करीमनगर निवासी रियाजुद्दीन के मकान में किराये पर कमरा लेकर विष्णु सिंह रह रहे थे। वह आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे। ट्यूशन से मिलने वाले रुपये से वह अपना भरण-पोषण करते थे। बुधवार को जब पूरे दिन उनका कमरा नहीं खुला तो रात में मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो वह मृत पड़े हुए थे। पुलिस उनके पास से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान देवरिया जिले के पड़री गांव निवासी रामाश्रय सिंह के बेटे विष्णु सिंह के रूप में की।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। उधर, मौत की सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। एक बेटा गोवा और दूसरा बेटा दिल्ली में काम करता है। परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि वह 15 साल पहले घर छोड़ दिए थे। उनकी काफी तलाश की गई लेकिन कही पता नहीं चल सका था।